Advertisement

Sandeep Maheshwari Hard work and success Motivational quotes

2020 संदीप महेश्वरी की सबसे अच्छी मोटिवेशनल लाइन्स

2020 संदीप महेश्वरी की सबसे अच्छी मोटिवेशनल लाइन्स

2020 संदीप महेश्वरी की सबसे अच्छी मोटिवेशनल लाइन्स


1. नतीजे की कोई परवाह नहीं मुझे प्रयासों का अपना अलग मजा है। 

2. उदास तो बहुत रहे है , मगर कभी जाहिर ना किया... सब ठीक है बस इसी लफ्जो ने सब संभाल लिया। 

3. रख लो आईने हजार तसल्ली के लिए , पर सच के लिए तो आँखे ही मिलानी पड़ेगी। 

4. यूँ ना झाको इस कदर मेरी रूह के अंदर कुछ ख्वाहिशे मेरी वहाँ बे-लिबास रहती है। 

5. बहुत सस्ता हूँ मै कोई थोड़ा सा मीठा बोलता हूँ और बिक जाता हूँ। 

संदीप महेश्वरी की नयी मोटिवेशनल लाइन्स 2020 


6. मुझे हसी आती है उनलोगो पर जो बाहर से मेरे साथ होते है और अंदर से मेरे खिलाफ। 

7. संस्कारो से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विराशत नहीं होती। 

8. ईमानदारी से कमाई करने वालो के शौक भले ही पुरे ना हो , पर नींद जरूर आती है। 

9. रिस्तो के बाजार में आजकल वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते है , जो दिल और जुवान के सच्चे होते है। 

Sandeep Maheshwari Hard work and success Motivational quotes 


10. उड़ने दो मिटटी कहाँ तक जाएगी हवा का साथ छूटेगा जमीन पर ही आएगी। 

11. सच को तमीज ही नहीं बात करने की झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है। 

12. ईमानदारी एक महंगा शौक है जो हर किसी के बस की बात नहीं। 

13. उनके साथ जरुर रहो जिनका वक्त ख़राब है पर उनका साथ छोड़ दो जिनका नियत खराब है। 

14. दरिया ने झरने से पूछा ... 

तुझे समंदर नहीं बनना है क्या ? 

झरने ने बड़ी नम्रता से कहा ... 

बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है की मै छोटा रहकर मीठा ही रहूं। 

Sandeep Maheshwari hits success Motivational quotes 


15. मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है जैसा वो विश्वाश करता है वैसा वो बन जाता है। 

16. चाकू , खंजर , तीर और तलवार लड़ रहे थे कि , कौन ज्यादा गहरा घाव देता है। शब्द पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे। 

17. जब आपके शब्द अपना प्रभाव खो देते है , तब आपका मौन उनका सम्मान वापस लाता है। 

18. दुनिया को देखकर कभी-कभी समझ नहीं आता कि , इंसानियत पैसे से बढ़कर है या पैसा इंसानियत से। 

19. सारी जिंदगी अच्छा करके भी चंद पलो कि गलती हमें बुरा बना देती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ