About Us
।। जय श्री हरि ।। जय श्री राम ।। जय श्री भोलेनाथ ।। जय श्री ब्रह्मदेव।। जय श्री कृष्णा ।। जय श्री राधे ।।
हरि भग्ति ब्लॉग का विवरण :-
आदरणीय पाठक हरि भग्ति ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है ।
हरि भग्ति ब्लॉग का उद्देश्य :- हरि भग्ति ब्लॉग का उद्देश्य अच्छा और आपके हित के लिए है क्योकि यह ब्लॉग आपके सेवा में निरंतर हरि भग्ति को जन जन में फैलाने का परम कार्य करती है ।
आप इस ब्लॉग पर भगवान से जुडी भग्ति कहानियाँ, प्रेरक कहानियाँ, जीवन में सफलता और शांति लाने वाला कहानियाँ, भग्ति कविताये, भग्ति प्रसंग, भग्ति कहावते, भग्ति मंत्र का आनंद ले सकते है ।
यह दुनिया क्षण भंगुर और असार है लेकिन भगवान ही सत्य और सूंदर है । इस संसार में मनुष्य द्वारा किये गए अच्छे दैनिक और सांसारिक कार्य भग्ति कहलाती है अपितु भगवान के लिए किये गए किसी भी तरह के कार्य परम भग्ति कहलाती है जो मानव जीवन का परम उद्देश्य है जिससे संसार के सभी जीवो का कल्याण होता है । अतः यह ब्लॉग आपको हरि यानि भगवान की भग्ति का प्रेरणा देती है ।
इसीलिए हमलोगो को भगवान की भग्ति, चिंतन और मनन करना चाहिए ।
।। जय श्री हरि ।। जय श्री राम ।। जय श्री भोलेनाथ ।। जय श्री ब्रह्मदेव।। जय श्री कृष्णा ।। जय श्री राधे ।।