Advertisement

आपको क्यो धोखा मिला जानिए इस मोटिवेशनल लाइन में

Aapko Kio Dhokha Mila Janiye Es Motivational Line Me


आपको क्यो धोखा मिला जानिए इस मोटिवेशनल लाइन में



1. शिकायत करने से खामोश रहना बेहतर जब किसी को फर्क नहीं पड़ता तो शिकायत कैसी।

2. जीवन एक यात्रा है रो कर जीने से बहुत लम्बी लगेगी और हसकर जीने पर कब पूरी हो जाएगी पता भी नहीं चलेगा।

2. उड़ने दो मिटटी कहाँ तक जाएगी हवा का साथ छूटेगा जमीन पर ही आएगी।

3. सच को तमीज ही नहीं बात करने की झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।

4. ईमानदारी एक महंगा शौक है जो हर किसी के बस की बात नहीं।

5. उनके साथ जरुर रहो जिनका वक्त ख़राब है पर उनका साथ छोड़ दो जिनका नियत खराब है

Sad Love Motivational Lines for heartbroken boys and girls


6. प्यार का तो दुश्मन जमाना है हर आशिक के प्यार का अपना ही फ़साना है , सबको पता है आंसू ही मिलते है प्यार में , फिर बिना जाने क्यों हर कोई प्यार में दीवाना है।

7. आज दुनिया में महान बनने की चाहत तो हर एक में है , पर पहले इंसान बनना अक्सर लोग भूल जाते है।

8. जिंदगी तुझसे हर कदम समझौता क्यो किया जाए, शोक जीने का है मगर इतना भी नहीं की मर मर के जिया जाए।

9. धोखे से कमाया हुए पैसे को पुण्य के काम में लगाओगे तो पुण्य उसे ही मिलेगा जिसे तुमने धोखा दिया है।

आपको क्यो धोखा मिला जानिए इस मोटिवेशनल लाइन में


10. जब दर्द सहने की आदत हो जाती है ना, तो आंसू आना खुद ही बंद हो जाते है।

11. आप किसी का अच्छा करते रहो करते रहो ... फिर होता यह की वह आपको बेवकूफ समझने लग जाता है।

12. मै मतलबी नहीं जो साथ रहने वालो को धोखा दे दू बस मुझे समझना हर किसी कि बस कि बात नहीं।

13. साथ चाहिए तो पूरा जिंदगी भर का चाहिए , कुछ पल का साथ तो जनाजा उठाने वाले लोग भी दे देते है।

14. सीखा दिया है लोगो ने हर जख्म पर हसना, ले देख जिंदगी अब तुझसे नहीं डरते हम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ