Advertisement

Hindi Motivation Quotes on Sad Love अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो ये उसकी मज़बूरी नहीं

Hindi Motivation Quotes on Sad Love


Popular Hindi Motivation Quotes on Sad Love


प्रेम और मोहब्बत पर आधारित इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन और आपके प्यार को समझने वाला लाइन्स जिसे पढ़ कर आप खुश हो जायेंगे।

1. तुम भी सही हो , मै भी सही बस यही एक बात गलत है।



2. जिंदगी का सफर हम तुम्हारे नाम यूँ ना करते , उस रब का इसारा ना होता तो हम भी मोहब्बत करने से डरते।



3. मर्जी शामिल थी खुदा की , तुम्हे मुझसे मिलाने में , वो कहते है ना , बिना उसकी मर्जी के तो पत्ते भी नहीं हिलते।



4. हमारा मुस्कुराना बस दर्द को छुपाने का बहाना है , हमारे जैसे होने की ख्वाइश भी मत करना।



5. बुरा लगना लाजमी है उनका हमने उनके ही लहज़े में बात जो की है।

Best Hindi Love Quotes and Lines


6. जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना क्योकि अच्छा दिन खुशिया लता है और बुरा दिन अनुभव , एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरुरी है।



7. जीवन है तो बुरे दिन भी आएंगे पर भरोसा है ये दिन भी निकल जायेंगे।



8. आँधिया पुरजोर हसरतो से चलती रही मगर बच गए वो पेड़ जिनमे था हुनर झुकने का।



9. अपना और पराया क्या है मुझे तो बस यही पता है जो भावनाओ को समझे वो अपना और जो भावनाओ से परे हो वो पराया।

जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया।



10. सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए खुद का वक्त नहीं देखते और सदा ही उनके वफादार रहिये जो व्यस्त होने के बावजूद आपके लिए वक्त निकालते है।


Best and Popular Hindi Love Quotes and Lines



11. आग लगी थी मेरे घर में सब जानने वाले आये हाल पूछा और सब चले गए , एक सच्चे दोस्त ने पूछा , " क्या - क्या बचा है ? '' मैंने कहा, "कुछ नहीं" सिर्फ मै बच्चा हूँ। उसने गले लगा कर कहा, तो फिर जला ही क्या है?



12. अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो ये उसकी मज़बूरी नहीं , आपके साथ लगाव और विश्वास है।



13. सोचा नहीं था वक्त ऐसा भी आएगा सब फुर्सत में होंगे पर मिल नहीं पाएंगे।



14. बहुत जरुरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन भी यही वो समय होता है जब हमारी मुलाकात खुद से होती है।



15. सीढिया उनके लिए बानी है जिन्हे छत पर जाना है लेकिन जिनकी नजर आसमान पर हो उन्हें तो रास्ता खुद बनाना है।



16. समय और जिंदगी दुनिया के सर्वश्रेठ शिक्षक है जिंदगी हमें समय का सदुपयोग सिखाती है और समय जिंदगी की कीमत बताता है।



आदरणीय पाठक आपको यह बहुमूल्य वचन आपको कैसा लगा आप हमें एक कमेंट के माध्यम से बताने का कृपा करे। आप अपना कीमती समय देकर इस पोस्ट को पढ़े इसके लिए आपको दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ